बडशोल : पुलिस ने बडशोल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह मारपीट की घटना के चार आरोपीयों संजय कालिंदी, रिंकू कालिंदी, सृष्टि कालिंदी, नीताई कालिंदी को शिकायतकर्ता अनूप दास के बयान पर कांड संख्या 26/23, अंकित कर भादवी की धारा 341, 323, 325, 307, 504, 506, 34 के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया .पुलिस की इस कारवाई से आरोपियों के परिजनों में रोष है. उनका आरोप है की बिना तथ्यों को जाने पुलिस ने एकतरफा कारवाई की है.
इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता रखोहरि मुखी व शत्रुघ्न ढूलि के नेतृत्व में न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए चारों आरोपियों के परिजनो ने बडशोल थाना पहुंच कर एक दूसरा आवेदन दिया.
बडशोल थाना प्रभारी को संबोधित आवेदन में जयंती कालिंदी ने कहा है कि बीते 18 जुलाई को मानुषमुड़िया फुटबॉल मैदान के पास उनके पति संजय कालिंदी, रिंकू कालिंदी ने साफ सफाई करने के लिए लगे हुए थे. उसी समय मुख्य सड़क पर चाकुलिया की ओर से 5 ,7 ट्रक बहरागोड़ा की और जा रहा था. उसी समय चौक पर नशा की हालत में अनूप दास गुजर रहे थे. वह व्यक्ति ट्रक को रोककर अवैध वसूली करने के लिए ट्रक चालकों को धमकी दे रहा था. संजय कालिंदी व रिंकू कालिंदी ने उनको ऐसा करने से मना करने पर दोनों व्यक्ति को जातिसूचक गाली गलौज किया. उसी समय अनूप दास ने उन दो व्यक्तियों को जान से मारने के लिए डंडा उठाया था लेकिन वे खुद फिसल कर सड़क पर गिर जाने से उनको चोट लगा. वह व्यक्ति हमेशा ट्रकों से अवैध वसूली करता है तथा व व्यक्ति बंगाल से लॉटरी की टिकट लाकर मानुषमुड़िया में बेचता है. अनूप दास को कई नेता का संरक्षण प्राप्त है. इसीलिए उसका गलत काम को विरोध करने के लिए स्थानीय लोग डरते हैं. कोई भी व्यक्ति विरोध करता है तो उसके ऊपर मारपीट करता है तथा कुल्हाड़ी लेकर मारने की धमकी देता है. इस मौके पर खुकू कॉलिंदी, जोसना कॉलिंदी, टुम्पा कालिंदी, आशा कालिंदी, नारायण कालिंदी, दिनेश कालिंदी, लालटू कालिंदी, राम कालिंदी, भक्तु कालिंदी, निखिल कालिंदी, कालीपद कालिंदी, पुलिन कालिंदी आदि उपस्थित थे.
भाजपा नेता राखोहरि मुखी व शत्रुघ्न ढुलि ने मांग किया कि हम लोगों को आवेदन के आधार पर उचित न्याय मिले नहीं तो अनुसूचित जाति जनजाति आयोग तथा कोर्ट में शिकायत करेंगे.
इस संबध में बडशोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव ने कहा कि दूसरी तरफ से भी आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच पड़ताल चल रही है.