नई दिल्ली
अब तक आप चाहे किसी भी कंपनी के मोबाइल रिचार्च प्लान करवा रहे हों, उसकी वैधता 28 दिनों की ही होती थी। ऐसे में आपको एक साल में 12 बार की बजाय 13 बार का रिचार्च करवाना पड़ता था। इससे टेलिकॉम कंपनियों को तो फायदा होता था, लेकिन उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI- Telecom Regulatory Authority of India) की पहल के बाद अब कंपनियों 30 दिनों की वैधता वाला रिचार्च प्लान जारी करना शुरू कर दिया है।
ट्राई ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) से सभी ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी वाला मोबाइल रिचार्ज प्लान (Mobile Recharge Plan) देने को कहा है। इससे उपभोक्ताओं के रिचार्च की संख्या में कमी आएगी। ट्राई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी टेलिकॉम प्रोवाइडर्स को एक प्लान वाउचर, एक विशेष टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर की पेशकश करनी होगी। इन सभी की वैलिडिटी 30 दिनों की होगी।
मोबाइल यूजर्स की बात करें तो जियो और एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, जबकि वोडाफोन के कस्टमर्स की संख्या में लगातार कमी देखने को मिली है।