बीते दिनों गोलमुरी में फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पत्रकारों से बात करते हुए सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि 16 अप्रैल को गोलमुरी थाना अंतर्गत केबल टाउन के समीप संदीप सिंह पर अपराधियों ने गोली चालन की घटना को अंजाम दिया था। घटना की शिकायत के आधार पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी में गोविंदपुर निवासी सुमित कुमार यादव उर्फ मुड़ी और गोलमुरी के रहने वाले विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
उनके पास से एक पिस्टल एक मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि लोहा चोरी को लेकर हुए विवाद के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार दोनों अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।