जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप की चोरी हो रही है। सरायकेला जिला के बुरुडीह स्थित बंद पड़ी अभिजीत प्लांट से लगातार लोहे और स्क्रैप की चोरी हो रही है। कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कुछ बार ही पुलिस इन चोरों को पकड़ती है।
इस क्रम में बीते शाम सरायकेला पुलिस ने शाम करीब 5.10 बजे गुटुसाई विद्यालय के समीप से स्क्रैप चोरों को दबोचा। गश्ती के दौरान पुलिस ने देखा कि दो छोटा हाथी गाड़ी पर सवार कुछ लोग पुलिस को देख भागने लगे। साथ मौजूद सशस्त्र बलों के सहयोग से सभी को खदेड़कर पकड़ा गया। दोनों गाड़ियों पर तार लदा हुआ था। इसके बारे में पूछताछ करने पर पकड़े गए लोग अलग-अलग जवाब देने लगे। सख्ती से पूछने पर बताया कि उन्होंने बंद पड़ी अभिजीत कंपनी से तार की चोरी की है।
हालांकि इस क्रम में उनके अन्य 5-6 साथी वहां से भाग निकले। पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों में गुलाम वारिस, नौशाद अंसारी, मो. जालाल, अब्दुल रियाज, मो. एजाज और काजी खैरुल। सभी जुगसलाई के रहने वाले हैं।
बता दें कि गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा। पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसका पता करने का प्रयास कर रही है। यह भी पता चला है कि पकड़े गए चोरों को चोरी के एवज में प्रति गाड़ी 4000 रूपए मिलते हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।