यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा इकाई की मिल के टंकी में काम के दौरान तीन ठेकाकर्मी अचानक से अचेत होकर गिर गए. तत्काल सीआइएसएफ की फायर सर्विस के जवानों ने पहुँच कर सभी लोगों को बाहर निकाला और यूसिल अस्पताल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी .
प्राप्त समाचारों के अनुसार यूसिल की जादूगोड़ा इकाई के मिल विभाग में नया थिकनर ( टंकी ) का निर्माण काय चल रहा था. जिसमे दीपक इंजीनियरिंग के तीन ठेका मजदूर मुसाबनी निवासी रामायण मुर्मू, भीम टुडु एवं अकीब जाबेद रबर की लाइनिंग का काम कर रहे थे .काम के दौरान गर्मी और रबर की पेस्टिंग में प्रयोग होने वाले सोलुशन के प्रभाव से सभी मजदूर अचेत हो गए .इसके बाद यूसिल फायर सर्विस को इस घटना की सूचना दी गयी जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचे जवानों ने सभी मजदूरों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से यूसिल अस्पताल पहुँचाया . जहाँ मौके पर मौजूद डॉ० एम् के रजक ने सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया और थोड़ी देर अस्पताल में रखने के बाद सभी लोगों को छुट्टी दे दी गयी .