जमशेदपुर : भगीरथ वंशी शहीद आत्मा शांति महायज्ञ समिति के बैनर तले आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 14 जून को होगा। जिसका समापन 16 जून को होगा। जिसमें विशाल भंडारा सुनिश्चित है। उक्त जानकारी समिति द्वारा सोमवार को प्रेसवार्ता में दी गई।
महायज्ञ के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए प्रेसवार्ता में बताया गया कि देश बंटवारे के समय सरकारी आंकड़े के अनुसार लगभग 20 लाख हिंदुओं की हत्याएं की गई। परिवार में कोई शेष नहीं बचा तर्पण करने के वाला। ऐसे हिंदुओं के लिए आजतक श्रद्धांजलि सभा तक नहीं हुई ।
इस त्रासदी भरे देश विभाजन के बाद न तो सरकार और न ही किसी संस्था ने इन दिवंगत लोगों की सुध ली।
जमशेदपुर के सभी सामाजिक कार्यकर्ता आपसी विचार विमर्श कर आजादी के 76 वर्षो के उपरांत यह पुनीत कार्य जमशेदपुर में होने जा रहा है। जिसके तहत तीन दिनों तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से समस्त कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।
कार्यक्रम
14 जून को सुबह 8:00 बजे से कलश यात्रा एवं शाम 4:00 बजे से प्रवचन ।
15 जून को सुबह 8:00 बजे से हवन एवं दोपहर 3:00 बजे से तर्पण तथा संध्या 4:00 बजे से प्रवचन ।
16 जून को सुबह 8:00 बजे से गीता पाठ तथा गायत्री परिवार एवं आर्य समाज द्वारा हवन , पंजाबी समाज द्वारा अरदास तथा दोपहर 1:00 बजे से महा भंडारा ।
यज्ञ स्थल – जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर।
प्रवचनकर्ता – श्री श्री 108 स्वामी सीताराम शरण जी महराज ,चित्रकूट धाम।
प्रेस वार्ता में हरि बल्लभ सिंह आरसी, ए.के. श्रीवास्तव , सुधीर कुमार, रमेश कुमार,शिवपूजन सिंह , मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ,श्रीमती अनीता सिंह , कन्हैया दुबे , दिनेश कुमार सिंह , सतीश सिंह , हंसराज मिश्रा, दीपक कुमार, जमुना तिवारी व्यथित,मंगल सांडिल, डी.डी.त्रीपाठी, रविन्द्र प्रताप सिंह, मनोज मिश्र, रघुनाथ प्रसाद , दिनेश सिंह ,उमाशंकर तिवारी ,श्रीमती मुनमुन चक्रवर्ती, श्रीमती डालिया भट्टाचार्य आदि मौजूद थी।