दुमका जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है जहाँ मसानजोर डैम के पानी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है . प्राप्त समाचारों के अनुसार पूरा परिवार हर दिन की तरह आज भी डैम में नहाने गया था . जहाँ एक साथ डूबने से पिता रणजीत पुजहर ,पुत्र और पुत्री की मौत हो गयी है. जैसे ही इन लोगों के डूबने की सूचना आस -पास के ग्रामीणों को मिली तुरंत मछुआरों का एक दल पानी में उतर गया और डूबने वालों की तलाश शुरू कर दी मगर दो घंटो की मशक्कत के बाद भी किसी का पता नहीं चला . इसके बाद स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस घत्स्थल पर पहुंची और बचाव दल को सूचना देकर बुलाया . इसके बाद बचाव दल और मछुआरों के संयुक्त प्रयास से रंजीत पुजहर की पुत्री का पानी में तैरता शव बरामद कर लिया गया है. वहीँ पिता -पुत्र के शव की तलाश जारी है .
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...