आसनसोल उप चुनाव के दौरान अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई। आरोप है कि कई बूथ पर tmc के लोगों द्वारा भाजपा के बूथ एजेंट को बूथ में जाने से रोका गया और उनके साथ मार पीट की गई। सूचना मिलने पर बराबानी 271 नंबर बूथ के भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पॉल मौके पर पहुंची तो tmc उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले में प्रत्याशी बाल-बाल बच गईं, लेकिन उनका कार क्षत्तिग्रस्त हो गई। अग्निमित्र पाल को बचाने के क्रम में उनके अंगरक्षक को गंभीर चोटें आई हैं।
आरोप है कि टीएमसी के उपद्रवियों को स्थानीय प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। ऐसी कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। इनमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह टीेमसी के लोग लोगों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। इस घटना के बाद
बाराबानी विधायक और प्रत्याशी अग्निमित्र पाल के द्वारा मेयर के कार्यालय में जाकर विरोध प्रदर्शन किया गया
उपचुनाव में कड़ी धूप के बावजूद लोग मतदान करने निकले
बराकर: इससे पूर्व आसनसोल लोक सभा उपचुनाव केन्द्रीय सुरक्षा बलों की देखरेख में बराकर तथा आस-पास के इलाके में सम्पन्न हो गया। बताया जाता है कि लोक सभा उपचुनाव के मद्देनजर बीते रात से ही सुरक्षा कर्मी तथा चुनाव कर्मी अपने अपने बूथों पर पहुंच गए थे। अहले सुबह मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद मतदाता अपने अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। मतदान के दौरान वार्ड नंबर 66 मे 65.95 प्रतिशत मतदान हुआ। वार्ड नंबर 67 में काफी लोगों ने मतदान केन्द्र पहुंच कर वोट डाला। वार्ड नंबर 68 में 60 प्रतिशत मतदान हुआ, वार्ड नंबर 69 मे शाम 6 बजे तक 65 प्रतिशत तथा वार्ड 70 में संध्या 6 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी दौरान कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने अपनी पत्नी समेत वार्ड नंबर 68 के हाट तल्ला स्थित बराकर आर्दश विद्यालय में मतदान किया।