बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित महुली के समीप जमशेदपुर की ओर जा रहा ट्रेलर संख्या एनएल 01 एइ- 2819 अनियंत्रित होकर शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 के फ्लाईओवर से बाईपास सर्विस रोड पर गिर गया. इस दुर्घटना में ट्रेलर के चालक और खलासी बाल बाल बच गए. परंतु ट्रेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रेलर जमशेदपुर के साइज़र इंटरप्राइजेज का बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक ट्रेलर चालक को झपकी आ गई होगी और ट्रेलर अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. चालक ने बताया कि झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हो गई.