चाकुलिया प्रखंड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव के अध्यक्षता में जीपीडीपी 2023-24 के निर्माण हेतु प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण मुखिया एवं विभागीय पदाधिकारी को योजना से संबंधित नौ विषय एवं फ्लैगशीप स्कीम, 120 प्रतिशत रूल, एक योजना संकल्प में 50 प्रतिशत अनटाईड फंड का संकल्प, संकल्प थीम में 50 प्रतिशत एक्टिविटी योजना, वीपीआरपी योजना एवं ओन फंड के विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकरी देवलाल उरांव, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, कनीय अभियंता, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज के साथ मुखिया एवं पंचायत सचिव ने भाग लिया.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...