जमशेदपुरः मानगो में वसुंधरा स्टेट के ठीक सामने गोली मारकर ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई। शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और एसएसपी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की।
समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ है।