जमशेदपुरः ओलीडीह थानान्तर्गत वसुंधरा एस्टेट के पास के ट्रक ड्राइवर सन्नी यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, 3 देसी कट्टा के साथ ही 11 जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किया है। इसके अलावा उनके पास से दो बाइक और एक ऑटो भी बरमाद किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों में प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, अर्जुन महतो उर्फ अर्जुन बच्चा, राहुल राय, अभिषेक साह, रौनक शर्मा और आशीष बर्मन शामिल हैं।
घटना के संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि हत्याकांड के बाद मामले की जांच के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। मामले की जांच के क्रम में एसआईटी ने घाटशिला से अभिषेक शाह और रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिरसानगर के हुरलुंग स्थित एक भट्ठा से बाकी पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि विगत दिनों प्रदीप और राजा हत्याकांड में सन्नी यादव का हाथ होने के शक पर बदला लेने की कार्रवाई के तहत इन सातों ने मिलकर सन्नी यादव की हत्या कर दी। गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।