चाकुलिया : चाकुलिया बेंद मुख्य सड़क के नगर पंचायत स्थित मिस्त्रीपाड़ा के पास विगत रात्रि उड़ीसा से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रही आयरन मिट्टी से लदा ट्रक सड़क किनारे नाला में फंस जाने से सड़क जाम हो गयी है. वाहन संख्या ओडी 04 के 2218 के नाला में घुसने से सोमवार की सुबह तक सड़क जाम है और सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. जाम में फंसे वाहनों के चालकों का बुरा हाल हो गया. सड़क जाम होने के कारण स्कूली वाहन भी नहीं जा पाया. इस दौरान किराण बुलाकर नाला में फंसे वाहन को निकल गया इसके बाद परिचालन शुरू हुआ.