जमशेदपुर के स्थानीय कलाकार लगातार अच्छी अच्छी फिल्मों और एल्बम का हिस्सा बनते जा रहे है, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एल्बम और शॉर्ट मूवी के निर्देशक अमित राज ने एक और एल्बम जमशेदपुर के कलाकारों को लेकर बनाया है, “तुम्हारे सिवा” नामक वीडियो एलबम का लॉन्चिंग आज भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के आवासीय कार्यालय में दिनेश कुमार के द्वारा किया गया, अमित राज ने बताया की जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों में इस गाने का चित्रण किया गया है और स्थानीय कलाकार अंकेश तिवारी “भोजपुरिया” और पल्लवी ने इस एल्बम में कार्य किया है और सत्यम तिवारी ने कैमरा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, अमित राज ने बताया की पूर्व में भी उनके माध्यम से जमशेदपुर के कई कलाकारों को अवसर दिए गए है और कई एल्बम सुपरहिट भी हुए है, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के द्वारा आज एल्बम का पोस्टर और वीडियो एल्बम का लॉन्चिंग किया गया, दिनेश कुमार ने कहा की जमशेदपुर में कई ऐसे कलाकार है जो बड़े पर्दे पर भी जमशेदपुर का नाम रोशन कर रहे है लेकिन छोटे कलाकारों को मंच प्रदान का कार्य लगातार अमित राज के द्वारा किया जा रहा है जो तारीफे काबिल है, जमशेदपुर शहर कलाकारों के लिए भी जाना जाता है, सरकार, कॉरपोरेट सेक्टर और सामाजिक प्रतिनिधियों को आगे आ कर इनका मदद करना चाहिए।
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...