जमशेदपुर पुलिस ने उड़ीसा से गांजा की तस्करी कर झारखण्ड में लाकर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 19 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है . साथ ही इनके पास से दो मोबाइल फोन और एक ओडिशा नंबर की मोटरसाइकिल – OD 11Y 8480 भी बरामद किया है . इस बात की जानकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने जादूगोड़ा थाना में प्रेस वार्ता करके दिया .
पुलिस अधीक्षक ने बताया की 29 जनवरी को सूचना मिली की ओडिशा से मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर कोई व्यक्ति पूर्वी सिंहभूम जिला के गुडाबाँधा थाना क्षेत्र के अस्ति में बिक्री करने के लिए आने वाला है . खबर का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमे पुलिस अवर निरीक्षक मणिकांत कुमार ,अरविन्द कुमार रौशन कुमार ,सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह ,रामचरण साह ,रसेन्द्र कुमार तथा सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया .
इसके बाद पुलिस की टीम अस्ति पिकेट के पास छिपकर निगरानी करने लगी तभी 09:30 बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल नंबर – OD 11Y 8480 से आकर रुका और किसी का इंतज़ार करने लगा उसकी पीठ पर बैग और मोटरसाइकिल पर भी बैग बंधा था . थोड़ी देर बाद एक दूसरा व्यक्ति आकार उससे बात करने लगा और जैसे ही दोनों चलने को हुए निगरानी कर रही पुलिस टीम ने धावा बोल दिया और दोनों को दबोच लिया . इसके बाद तलाशी के क्रम में दोनों बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया . जिसका वज़न 19 किलो 700 ग्राम निकला है . नाम पूछने पर मोटरसाइकिल से आये व्यक्ति ने अपना नाम सनत सेठी , ग्राम – सिरसा , जिला – मयूरभंज ओडिशा तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रूपक कुमार साव , ग्राम – पांडूसाईं, डुमरिया बताया . जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया . बरामद गांजा को जब्त करने के बाद पुलिस ने मुसाबनी थाना काण्ड संख्या – 04 / 2023 दर्ज कर एन० डी० पी० एस० की धारा – 20 /22 के तहत दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया . पुलिस उपाधीक्षक ने बताया की रूपक कुमार साव पहले भी काण्ड संख्या – 07 / 2020 में जेल जा चुका है .
पुलिस के इस एक्शन से गांजा का अवैध कारोबार करने वालों में हडकंप मचा हुआ है .