मोहित कुमार
दुमका : दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है . इने पास से पुलिस ने अपराध में प्रयोग किया जाने वाला कार मोबाइल फोन और नगद और अन्य वस्तुओं को बरामद किया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने बताया की इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद सूचना का सत्यापन किया गया और एक टीम गठित कर हंसडीहा थाना क्षेत्र में धमना कुंडी गांव के एक घर छापा मारी की गयी. उस घर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 11 मोबाइल फोन,एक टैब,एक कैमरा, एक लाइट स्टैंड,दो मोबाइल चार्जर, तीन डेबिट कार्ड, एक nexzone कार एक रॉयल एनफील्ड और और 5500 नगद राशि बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है