देश भर के इंजीनियर्स को पेशेवर हितों को साझा करने के लिए वैश्विक मंच प्रदान करने वाली संस्था इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया ), ने अपने सैंतीसवें राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर चेन्नई में 09-10 सितंबर को आयोजित सम्मान समारोह में केमिकल इंजिनियरिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रू कुमार असनानी, को प्रशस्ति पत्र एवं पट्टिका देकर सम्मानित किया गया. यह संस्था विगत नौ दशको से अभियंत्रण के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को वैश्विक मंच प्रदान कर रही है और देश भर में इसके 125 केंद्र संचालित हैं .
इस मौके पर देश भर से आये इंजीनियर्स ने आपस में अपने अनुभवों को साझा किया साथ ही केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में यूसिल सीएमडी के बहुमूल्य योगदान की चर्चा की गयी .
डॉ. चंद्रू कुमार असनानी को इस सम्मान के मिलने के बाद यूसिल कम्पनी के अधिकारीयों , कर्मचारियों के बीच हर्ष का माहौल है .