यूसिल जादूगोड़ा द्वारा अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत जादूगोड़ा के उत्तरी ईचड़ा पंचायत भवन में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया . इस शिविर में जांच कर रहे चिकित्सको द्वारा गाँव के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गए एवं उन्हें नि:शुल्क दवाएं एवं उचित चिकित्सीय सलाह प्रदान की गयी .
शिविर में स्वास्थ्य जांच कर रहे यूसिल अस्पताल के चिकित्सक डॉ० सेसिल ने बताया की ये नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर है . तेजी से बदलते मौसम के कारण लोग बीमार हो रहे हैं उन्हें इसी बात से जागरूक करने और अपनी दैनिक जीवन शैली के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से इस स्वास्थ्य जांच सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है . उन्होंने बताया की वर्तमान में बीमारी का सबसे बड़ा कारण अनियमित जीवनशैली एवं खान -पान है . लोगों को अपनी दिनचर्या को एक रूटीन बना कर समय के हिसाब से नियमित करने की आवश्यकता है . जिससे इंसान आधे रोगों से ऐसे ही निजात पा सकता है . ग्रामीणों को इसी बात के प्रति जागरूक किया जा रहा है .
यहाँ करीब 60 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गए और उन्हें चिकित्सीय परामर्श एवं दवाएं दी गयी .
इस शिविर में नर्स भारती भकत , स्वास्थ्यकर्मी सुषमा समद , दीपक कुमार दत्ता ने अपनी सेवाएं प्रदान की .