चाकुलिया थाना क्षेत्र के मुराल के पास चाकुलिया-केरुकोचा मुख्य सड़क पर एक तेज गति से जा रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई. आशंका व्यक्त की जा रही है की चालक को झपकी आ गयी हो और उसने मोटरसाइकिल से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद ये दुर्घटना हुई हो. क्योंकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला चक्का टूट कर दूर जा गिरा और मोटरसाइकिल सवार भी मोटरसाइकिल से गिर कर फेंका गया जिससे उसकी मौत हो गई. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों को सड़क के किनारे टीवीएस अपाची बाइक नंबर जेएच 05 सीटी 1084 पड़ी मिली जिसके पास एक युवक का शव भी पड़ा हुआ था. शव मिलने के बाद दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इधर घटना की सूचना पाकर च पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. आवश्यक कारवाई के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...