बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के चड़कमारा गांव के वार्ड संख्या-2 में हरिजन बहुल टोला के ग्रामीण पेयजल संकट से जुझ रहे हैं. ग्रामीण के लिए एक चापाकल नहीं है. ग्रामीणों को पीने का पानी का एक किलोमीटर दुर से लाना पड़ता हैं. पंचायत अंतर्गत गांव के हरिजन टोला में करीब 10 परिवार निवास करता हैं. टोला की आबादी 100 से अधिक हैं. जिसमें के कारण टोला के लोग इन दिनों पानी की समस्या हो रही है. टोला के बाहर में बने एक स्कूल का पानी पीकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हुए शाम के समय स्कूल बंद रहने के कारण महिलाओं को पेरशानी छलनी पड़ती है. इस दौरान ग्रामीण भारती बेहरा ने बताया कि गांव में हमेशा ही पानी की समस्या होती है. रोज बाल्टी लेकर एक किलोमीटर जाना पड़ता है कि कहीं से पानी का जुगाड़ हो सके. बिना पानी के कोई भी काम करने में काफी दिक्कत आ रही है. खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने सब में दिक्कत हो रही है. पानी को लेकर यहां बड़ी समस्या है. इसे लेकर हमलोग वार्ड सदस्य से रोजाना शिकायत किया जाता हैं. लेकिन उनसे भी कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है. अब घर में बच्चे पालने तक में दिक्कत है. कभी पानी तो कभी बिजली सबकी स्थिती खराब है. बहुत बुरा हाल है. इस मौके पर सुमिता बेहेरा, शांति बेहेरा, सपना बेहेरा, रिना बेहेरा, संजु बेहेरा, भारती बेहेरा आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...