जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड के जिलिंगडूंगरी में डिग्री कॉलेज निर्माण हेतु भूमिपूजन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा किया गया.1000 की संख्या में बाइक रैली निकालकर विधायक मंगल कालिंदी उक्त शिलान्यास स्थल पर पहुंचे उनके साथ झारखंड आंदोलनकारी आस्तिक महतो भी उपस्थित थे. भूमि पूजन में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए. भूमि पूजन के बाद स्थानीय बच्चियों ने विधायक से मुलाकात कर कॉलेज निर्माण का कार्य शुरू होने पर उन्हें धन्यवाद दिया और अपनी खुशी जाहिर की..
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मैंने विधानसभा में शपथ ग्रहण करने के 15 दिनों के बाद ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर बोड़ाम में डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग रखी थी जिस पर संज्ञान में लेकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने इसकी स्वीकृति प्रदान की और आज वर्षों पुराना ग्रामीणों का सपना पूरा हुआ और जुगसलाई विधानसभा का सेवक होने के नाते यह मेरे लिए काफी गर्व और खुशी की बात है मैं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का आभार प्रकट करता हूं और उन्हें इसके लिए जोहार करता हूं. मौके पर उपस्थित आंदोलनकारी आस्तिक महतो ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी का प्रयास रंग लाया आज यहां के ग्रामीणों के लिए यह काफी गर्व की बात है कि डिग्री कॉलेज का निर्माण हो रहा है| आज़ादी के बाद पहली बार यहां डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा इसके लिए मुख्यमंत्री का भी आभार प्रकट करते हैं . मौके पर बोड़ाम के बुद्धिजीवी, विश्ववनात सिंह,स्वपन महतो, महाबीर मुर्मू,चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार,श्यामा पड़ो महतो,हिमांशु महतो,छोटूलाल हंसदा,अश्विनी महतो, श्याम सुन्दर सिंह,दिवाकर टुडू, जामिनि प्रमाणिक, कालीपद महतो, दयाल महतो, काजोल सिंह,विनय मण्डल और काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.