भाटीन पंचायत स्थित चाटीकोचा गांव के सामुदायिक भवन में रविवार को ग्राम प्रधान मेघराय सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक दिसंबर को संपन्न हुई यूसील के विरोध में जुलूस व प्रर्दशन का मुल्यांकन किया गया।
इस बैठक में यूसील जादूगोड़ा में 30 नवम्बर का संलग्न पत्र पर विचार विर्मश, अगला करो या मरो आंदोलन का निर्णायक रूप रेखा तथा कार्यक्रम का निर्धारण करना आदि बातो पर विचार किया गया। वहीं ग्राम प्रधान मेघराय सोरेन ने कहा कि यूसील प्रबंधन ग्रामीणों के साथ अन्याय करते आ रही है । जल्द ही प्रबंधन के विरोध में उग्र आंदोलन किया जायगा l
समिति के सचिव भीम चंद्र हासदा ने बताया कि अब यूसील प्रबंधन से कोई भी वार्ता गांव के सामुदायिक भवन में ही होगी ग्रामीणों के द्वारा यूसील के बुलावा पर कहीं भी जाकर वार्ता नहीं करेंगे अगर एक हफ्ता के अंदर यूसील प्रबंधन गांव में आकर हमारे पुर्नवास नीति सहित मांगों को नहीं पूरा करती है तो पूरी तरह से टेलिंग पॉइंट का पाइप खोल दिया जाएगा एवं कचरा पानी टेलिंग पॉइंट में नहीं दिया जाने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की यूसील प्रबंधन के द्वारा बार-बार ग्रामीणों के साथ वादाखिलाफी की जा रही है कम्पनी 26 सालों में भी ग्रामीणों की एक भी मांग को पूरा नहीं कर पाई है जबकि ग्रामीण यूसील के रेडिएशन से तिल तिल कर रहे हैं मर रहे हे।।
बैठक में मुख्य रुप से श्याम चंद्र सोरेन ,दिनेश सोरेन, मुनीराम हांसदा सहित कई सदस्य उपस्थित थे l