दो साल की कोरोना महामारी के बाद आयोजित विश्वकर्मा पूजा में जादूगोड़ा एवं आस -पास के श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा . यांत्रिक कार्य एवं इस पेशे से जुड़े लोगों ने अपने -अपने प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में देव शिल्पी भगवान् विश्वकरं की प्रतिमा स्थापित की और पूरे विधि -विधान से यंत्रों के देवता को पूजा . यद्यपि इस वर्ष पूजन सामग्रियों तथा मूर्तियों के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली मगर इससे श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी बल्कि सभी लोगों ने दुगने उत्साह से पूजा समरोह आयोजित किया औरजम कर मस्ती की .
इस मौके पर यूसिल कम्पनी के अन्दर प्रतिमा स्थापित कर यूसिल के अधिकारीयों एवं कर्मियों ने पूजन किया . इसके बाद कम्पनी को आम लोगों के भ्रमण के लिए सुबह 07:30 बजे से 01:30 बजे तक खोला गया था . जिसमे कुछ चिन्हित स्थानों तक ही आम लोगों को जाने की अनुमति थी . बाकी संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा की कमान सहायक समादेष्टा विजय नारायण तिवारी की निगरानी में केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल के प्रशिक्षित कमांडो ने संभाल रखी थी .
इसके अलावा विद्युत् सब स्टेशन जादूगोड़ा , टेम्पो चालक संघ यूसिल अस्पताल चौक , राखा कॉपर समेत अन्य स्थानों पर भी पूजा की धूम रही .