गर्मी बढ़ने के साथ ही शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जलसंकट गहराने लगा है. बढ़ते जलसंकट से निजात पाना जरूरी है. साल के ज्यादातर महीनों में जल का अभाव समाज और उसके विकास को प्रभावित करता है. आलम यह है कि नदी तट वाले इलाके भी लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरसने लगे हैं. कृषि क्षेत्र में जल का अपव्यय हो रहा है तो शहरों में जल की बर्बादी हो रही है. लोगों का आधा समय तो पानी की व्यवस्था करने में ही चला जा रहा है. गांव की नदियां और तालाब सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं. इस दौरान चाकुलिया प्रखंड के बड़ानाटा गांव के ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसकी सूचना पाकर शुक्रवार को आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनीभूषण महतो पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने फनी भूषण महतो से पेयजल की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि बड़ानाटा गांव में लगभग 250 घर है. गांव में 6 चापाकल है. ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल में ट्यूब बांधकर चलाया जा रहा है. चापाकल से जितना भी पानी निकलता है वह पीने योग्य नही है. सभी ग्रामीण बड़ानाटा स्कूल से पीने का पानी लाते है. इस तरह से पानी की समस्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ग्रामीणों के पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो ने कहां की सरकार ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पिलाने में पूरी तरह असफल है. साथ ही सरकार द्वारा गांव में जितने भी शौचालय बनाया गया है सभी ध्वस्त हो रहे है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर 13 जून मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एक दिवसीय प्रखंड कार्यालय घेराव किया जाएगा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, निलेश महतो, चन्द्र मोहन महतो, खोकन नायक, तपन पात्र, तपन मर्दिना आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...