मोहित कुमार
श्रावणी मेला शुरू हो चुका है बासुकीनाथ में कांवरियों का आना शुरू हो चूका है . मगर रेल मार्ग का हाल बेहाल है . बासुकीनाथ स्टेशन पर दुमका जसीडिह पैसेंजर ट्रेन पटरी में पानी भर जाने के कारण काफी देर तक जलमग्न पटरी पर खड़ी रही और यात्री हलकान होते रहे . सभी लोगों के बीच रेलवे की इस लापरवाही को लेकर आक्रोश साफ़ देखा गया . बताया जाता है की स्टेशन मास्टर को कई बार इस बारे में स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गयी मगर इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी . जिसके कारण पानी की निकासी नहीं होने से पटरी पर बार -बार पानी भर जा रहा है . अभी मेला शुरू होने के बाद स्थिति और भी खराब हो सकती है .