चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार पीएचईडी स्थित पंप हाउस नंबर 1 का मेन पाइप मंगलवार की सुबह फट गया जिससे सड़क पर जल जमाव होने लगा और पाइप से पानी बेकार बहने लगा. इसके कारण क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हो गई है. जलापूर्ति नहीं होने के कारण स्थानीय लोग परेशानियां झेल रहे हैं. इस संबध में सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया कि मेन पाइप फट जाने के कारण फिलहाल जलापूर्ति बंद है. पाइप मरम्मत का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पाइप की मरम्मत का काम हों जाने से जल्द ही जलापूर्ति क्षेत्र में बहाल कर दी जाएगी.
जुगसलाई के चोरों ने सरायकेला के अभिजीत कंपनी से की स्क्रैप की चोरी पुलिस ने चोरी के वाहन समेत 6 को किया गिरफ्तार, चालक समेत अन्य फरार
जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप...