दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जबरदाहा गांव में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया है। मामला बीते शनिवार की आधी रात की है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर कासिम अंसारी के निशानदेही पर शनिवार को बाकी दो और चोरों को दबोच लिया है। शिकारीपाड़ा पुलिस ने तीनों चोरों को शनिवार को जेल भेज दिया है। तीनों चोरों में काठीकुंड थाना क्षेत्र के तकरारपुर गांव निवासी कासिम अंसारी, करीम अंसारी और आस्ताजोड़ा गांव निवासी महबुल हुसैन उर्फ केलू शामिल है। थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि शनिवार रात जबरदाहा गांव में ट्रांसफार्मर चोरी करते हुए ग्रामीणों कासिम अंसारी को पकड़ लिया था। बाकी दो साथी भागने के दौरान ग्रामीणों पर सब्बल से हमला भी किया था, जिसमें अर्जुन हांसदा आंशिक रूप से घायल हो गया है। अर्जुज हांसदा के बयान पर ही थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 149/22 के तहत धारा 382 और 414 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी के कई समान और अन्य समाग्री भी बरामद हुई है। इनलोगों का एक गिरोह चलता है, जो शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, गोपीकांदर और पाकुड़िया ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने का काम करती है। पुलिस बाकी सदस्यों की भी छानबीन शुरू कर दी है।
