चाकुलिया प्रखंड कार्यालय से सटे बाजपेई नगर में गुरुवार की देर शाम एक जंगली हाथी घुस आया जिससे पूरा क्षेत्र में हडकंप मच गया. इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय से सटी गुलगुलिया (सबर) बस्ती में भगदड़ मच गई. लगभग दो घंटा तक हाथी गलियों में घूमता रहा और स्थानीय लोग खदेड़ने में जुटे रहे. करीब दो घंटे बाद वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने हाथी को खदेड़ा. स्थिति यह हो गई है कि नगर पंचायत क्षेत्र में शाम होते ही हवाई पट्टी क्षेत्र से निकलकर कई जंगली हाथी घुस आते हैं. ऐसा प्रत्येक दिन शाम होने के बाद हो रहा है. जानकारी के मुताबिक हवाई पट्टी से सटे नागानल मंदिर परिसर के पिछले गेट को जंगली हाथी ने तोड़ दिया. पिछला गेट तोड़कर हाथी मंदिर में घुसा और सामने वाले गेट से निकल गया. मंदिर से सटे नागानल कॉलोनी के लोग हाथियों के कारण सर्वाधिक दहशत में हैं. इधर, चाकुलिया के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में लगातार तीसरे दिन हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथी ने सेलो बोरिंग को ही उखाड़ दिया. ज्ञात हो कि विगत दो दिनों से हाथी गौशाला में बोरिंग की पाइप को क्षतिग्रस्त किया. वहीं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 स्थित पूर्णापानी में भी गुरुवार की रात्रि एक जंगली हाथी घुस आया और सड़क पर घूमता रहा.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...