चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार विधायक समीर मोहंती ने वन विभाग की ओर से जंगली हाथी के हमले से बीती रात मौत हुई मृतक मदन महतो के भाभी सरस्वती महतो को तत्काल 25 हजार रुपए रुपया दिया गया. इस दौरान विधायक ने मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि मुआवजा की शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी. ज्ञात हो की प्रखंड के लोधाशोली पंचायत स्थित कदमडीहा और कलसीमोग गांव के बीच रविवार की देर शाम को जंगली हाथी के हमले से जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उसकी पहचान मदन महतो के रूप में हुई है हो गई है. वह कदमडीहा गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक वह कलसीमोग गांव से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान जंगली हाथियों की चपेट में आ गया. मृतक के माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह अविवाहित है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर प्रभारी वनपाल कल्याण महतो, लोधाशोली मुखिया मंजु टुडू, देवाशीष दास, राजू कर्मकार, ग्राम प्रधान लखाइ मुर्मू, यशोदा गोप, रंजीत महतो, नितीश कुमार महतो आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...