दो साल कोरोना महामारी के साए में फीकी सी पड़ गयी दुर्गा पूजा में इस बार पुरानी रौनक लौट आयी है . यही कारण है की इस बार के दुर्गोत्सव को लेकर जनमानस के बीच काफी उत्साह है . आम तौर पर पूजा समारोह षष्ठी के दिन बेलवरण के बाद आरम्भ होता था मगर इस बार पंचमी से ही माहौल दुर्गामय हो चला था पूजा पंडालो में चहल -पहल शुरू हो गयी . महिलाओं में इस बार पूजा को लेकर ख़ास उत्साह देखा जा रहा है . गाँधी मार्केट दुर्गा पूजा कमिटी इस बार अपनी स्वर्ण जयंती मना रही है . इसलिए वहां इस बार तरह -तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा कमिटी ने आयोजित किया है . षष्ठी की शाम को कमिटी की महिला सदस्यों ने कलश यात्रा निकाली और पूरी कॉलोनी का भ्रमण कराया . कमिटी के महासचिव नन्दलाल गुप्ता ने बताया की भजन संध्या , लोक नृत्य समेत कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं . इसके लिए बाहर के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है .
जादूगोड़ा के पुराने पूजा कमिटियों में से एक शिव शक्ति संघ ने इस बार लीक से अलग हटकर काम करते हुए जादूगोड़ा क्षेत्र में दुर्गा पूजा आयोजन से दशको से जुड़े हुए उम्रदराज बुजुर्जों को सम्मानित किया . इस कार्यक्रम यूसिल के तकनिकी निदेशक राजेश कुमार , कार्यपालक निदेशक राकेश कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए और संघ की इस पहल की सराहना की .
उसी तरह जादूगोड़ा मोड़ दुर्गा पूजा कमिटी ने शिव – शक्ति की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण जादूगोड़ा मोड़ चौक पर किया है . यह पंडाल पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने निर्मित किया है . अपनी शिल्पकला के कारण यह पंडाल जादूगोड़ा ही नहीं आस -पास के क्षेत्रों में भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है .
कमिटी के महासचिव सुशील अग्रवाल ने बताया की दो साल कोरोना महामारी के बाद इस बार कमिटी के सदस्यों के बीच पूजा के आयोजन को लेकर काफी उत्साह है . यही कारण है की कमिटी के सदस्य पूजा में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं . पंडाल के निर्माण के लिए विशेष रूप से बंगाल के प्रसिद्द पंडाल निर्माता बापी दा को आमंत्रित किया गया है . इसके साथ ही भव्य विद्युत् सज्जा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा .
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति भुरकाडीह , माता आद्य शक्ति दुर्गा पूजा समिति ,बांधडीह, सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति केन्दाडीह, सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमिटी गुडाबाँधा , सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डुमरिया , ने भी काफी भव्य तरीके से पूजा समारोह आयोजित किये हैं .