चाकुलिया : माटीहाना मुख्य सड़क में दिघी और चौठिया के बीच सोमवार को बाजार से खरीदारी कर बाइक से लौट रही शकुंतला कर्मकार (25) का साड़ी मोटरसाइकिल के पहिए में फंस जाने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाइक चालक सुनील कर्मकार ने बताया कि वे अपनी भाभी और उसके 3 वर्षीय बच्चे के साथ बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा से चाकुलिया बाजार विश्वकर्मा पूजा की खरीदारी करने आया था. बाजार से खरीदारी कर लौटने के क्रम में उनकी भाभी की साड़ी चलती बाइक के चक्का में फंस गयी. इससे उसकी भाभी सड़क पर गिर गयी. गिरकर घायल होने से महिला के चेहरे पर चोट आई है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर रंजीत मुर्मू ने घायल महिला का इलाज किया.