चाकुलिया स्थित शिबू रंजन खां मेमोरियल डिग्री कॉलेज एवं मनोहरलाल प्लस टू हाई स्कूल परिसर में “विश्व कौशल दिवस” मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के युवाओं को कौशल विकास के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था के द्वारा टूल्स प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. जमशेदपुर सेंटर हेड सुजीत कुमार सोनू तथा प्रशिक्षक पप्पू यादव, संतोष कुमार एवं दीपक कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के द्वारा युवाओं के हाथों में हुनर दी जाती है. युवाओं में हुनर है तभी उनकी कदर है. कौशल विकास के संबंध में जागरूक करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया. साथ ही संस्था द्वारा दी जाने वाली प्लंबिंग, वेल्डिंग प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 45 दिनों का प्रशिक्षण केंद्र में दिया जाता है. इसके उपरांत प्रमाण पत्र एवं प्लेसमेंट दी जाती है. प्रशिक्षण में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न टूल्स से भी युवाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारियां उपलब्ध कराई गई. उन्होंने बताया की पुरे विश्व में 15 जुलाई “विश्व कौशल दिवस” के रूप में मनाया जाता है. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली देश की अग्रणी संस्था है. प्रथम का उद्देश्य है की युवाओं का कौशल विकास, नेतृत्व गुणों का विकास और सामाजिक जीवन के लिए तैयार करना है
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...