जमशेदपुर : गोलमुरी सिंहभूम जिला भोजपुरी साहित्य परिषद भवन में डॉक्टर रामसेवक साहित्य कला संगम सेवा ट्रस्ट बलिया,उत्तरप्रदेश की ओर से पुस्तक विमोचन, साहित्यकारों का सम्मान और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार अरविंद विद्रोही ने किया । इस अबसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार हरि बल्लव सिंह आरसी तथा बिशिष्ट अतिथि रूप में प्रख्यात सहित्यकार दिनेश्वर प्रसाद सिंह उपस्थित थे । स्वर्गीय विकल जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की शुरू की गई। स्वागत भाषण विकल जी के छोटे पुत्र राधेश्याम शर्मा ने दिया। उसके बाद विकल जी की लिखी गई भोजपुरी में भगवत गीता का दूसरा संस्करण का विमोचन किया गया। इस मौके पर विकल जी के बड़े पुत्र डॉक्टर आदित्य कुमार अंशु ने कुल 11 प्रसिद्ध साहित्यकारो को डॉक्टर राम सेवक विकल स्मृति पुरस्कार और डॉक्टर विकल राष्ट्रीय कीर्ति विदश्री सम्मान से सम्मानित किया। इस अबसर पर साहित्य कार सह समाजसेवी नुआग्राम निवासी सुनील कुमार दे को भी साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया । उन्हें सम्मान स्वरूप माला,शाल,स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया गया डॉक्टर अंशु ने अपने हाथों सभी को सम्मानित किया ।
सुनील कुमार दे को इस प्रतिष्टित सम्मान पाने के लिए समाज के प्रबुद्ध जनों ने बधाई दी है उनमें से सुधांशु शेखर मिश्र,बीथिका मंडल,मृणाल पाल, तुषार दे,भवतारन मंडल,उज्ज्वल मंडल,राजकुमार साहू,हेम चंद्र पात्र, बलराम गोप,अमल बिश्वास,डॉक्टर अरविंद कुमार लाल,कमलेश मिश्रा, संजय साहू,मृत्युंजय गोप,विष्णु पद गोप,दुलाल चंद्र दास, पूजा महतो,राजेश राय, सुबोध गोराई, रीना मंडल,रिता मंडल,सुदीप मुखर्जी, अनुपम भकत,डॉक्टर बिकाश चंद्र भकत, दिनेश सरदार,कुमार मंडल,मिथुन साहू,शिव कुमार सिंह,राकेश मिश्रा,अजित कुम्भकार,मलय गोप,डॉक्टर प्रवीर नंदी,नरसिंह महाकुड़,जन्मेजय सरदार,युधिष्ठिर सरदार,सूर्य शंकर कर,दुलाल मुखर्जी, रघुनंदन बनर्जी,दिलीप मंड्सल,बिमल चक्रवर्ती, रवि महतो आदि शामिल हैं।