जमशेदपुरः केयर क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से घोड़ाबांधा में समाजसेवी स्व. मुन्ना बाबू की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन इंग्लैंड के रहने वाले रेस्टोरेंट व्यवसायी व स्वर्गीय मुन्ना बाबू के छोटे भाई नागेंद्र कुमार ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान इनके द्वारा एक एम्बुलेंस भी सेंटर को प्रदान किया गया।
मौके पर डॉक्टर सतेंद्र कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जनरल चेकअप के साथ-साथ हृदय और फेफड़ों की जांच ECG और स्परोमेट्री के द्वारा की गयी। इस मौके पर डॉक्टर सतेंद्र कुमार सिंह कहा कि वर्तमान समय और परिवेश में जंक फूड की ओर बढ़ते रुझान की वजह से हृदय और मधुमेह रोग में बढ़ोतरी हुई है। इससे बचने के लिए जंक फूड से परहेज करने की आवश्यकता है।