जमशेदपुरः जुगसलाई विधानसभा संघर्ष संघ के द्वारा जुगसलाई बलदेव बस्ती में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बस्ती में रहने वाले काफी संख्या में बुजुर्गों ने अपने आंखों की जांच कराई।
इस मौके पर संघ के दुखु मछुआ ने कहा कि इस शिविर का दूसरा वर्ष है। कहा कि स्लम एरिया के लोग आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हॉस्पिटल में जाकर इलाज नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों को शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराना का संघ का उद्देश्य है, ताकि गरीबों का स्वास्थ बेहतर रहे।