जमशेदपुर
कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में काम करने वाले 65 सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिला है। इस बात से इन सफाईकर्मियों में काफी आक्रोश है। ये सभी सफाईकर्मी आउटसोर्सिंग पर काम करते हैं। प्रोत्साहन भत्ते की मांग को लेकर ये कई बार प्रबंधन से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं किया गया। मंगलवार को इसे लेकर सभी आउटसोर्सिंग सफाइकर्मियों ने बैठक की और अस्पताल के अधीक्षक अरुण कुमार का करीब ढाई घंटे तक घेराव किया।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में उनके द्वारा किये गये कार्यों के एवज में प्रोत्साहन राशि का भुगतान उन्हें अब तक नहीं किया गया है। मांग करने पर अस्पताल प्रबंधन आश्वासन देकर आगे की तारीख दे देता है। मामले में अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि आउटसोर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहन राशि ठेकेदार ही देगा। इसके बाद आउटसोर्सिंग एजेंसी के मैनेजर को बुलाया गया। मैनेजर का कहना था कि जब तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें इस संबंध में लेटर नहीं दिया जायेगा, तब तक उनकी कंपनी किस आधार पर आउटसोर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहन राशि देगी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा 24 घंटे में ठेकेदार को पत्र देने की बात कही गई। इसके बाद सफाईकर्मी शांत हुए।