रांची : जेएससीए (JSCA) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कंट्री क्रिकेट क्लब द्वारा आगामी 17 से 19 मार्च तक तीन दिवसीय इंट्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में चार टीमें भाग ले रही हैं।
इन चार टीमों में ग्लैडिएटर्स (कप्तान अनुपम देव), जायंट्स (कप्तान अमित गिल), डायनामाइट (कप्तान विक्रम सिंह) और सुपरकिंग्स (कप्तान पुरुषोत्तम कुमार) शामिल हैं। आज जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय और कंट्री क्रिकेट क्लब के सचिव अजय नाथ शाहदेव द्वारा टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इसके साथ ही चारों टीमों को ड्रेस भी प्रदान किया गया।
बताते हैं कि टीमों के बीच 3-3 लीग मैच खेले जाएंगे। फाइनल और सेमीफाइनल मैच 19 को खेला जाएगा। ट्रॉफी अनावरण के मौके पर सीमा सिंह, एके सिंह, सुनील कुमार सिंह, जय कुमार सिन्हा, किशोर चंद्र, सुरेश कुमार, प्रिया ओझा, मनोज कुमार, चंचल दत्त गुप्ता, एसके पांडेय, सौमित्र पटनायक और अमिताभ कुमार सहित अन्य मौजूद थे।