K. Durga Rao
सरायकेला/कांड्रा : बुधवार को 157 बटालियन कमांडेंट भुपाल सिंह के द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला के अति-नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुदुवेरा में स्थापित सीआरपीएफ 157 बटालियन के समवाय सी / 157 बटालियन एफओबी कैंप परिसर में प्रेरणा विद्या मंदिर का उद्घाटन किया गया। इसका मकसद नजदीकी ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का प्रसार करना है।
इस अवसर पर कमांडेंट भुपाल सिंह ने कहा कि इस प्रेरणा विद्या मंदिर की स्थापना ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया है, जिसमें बच्चो के अलावा सभी उम्र के ग्रामीण निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। इस नये प्रयास के साथ हम बच्चों के लिए एक साथ खेल और शिक्षा का मंगलमय सामंजस्य प्रदान करेंगे। प्रेरणा विद्या मंदिर एक ऐसा स्थान होगा, जहां बच्चे खेलते हुए सीखेंगे और सीखते हुए खेलेंगे। कमांडेंट ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी और हमारा उद्देश्य बच्चों को प्रेरित करना उनकी स्वतंत्रता को बढ़ाना और उन्हें अद्वितीय शैक्षिक अनुभव प्रदान करना है। बच्चे यहां आ कर अपने नये सफर की शुरुआत करेंगे, जो उनके जीवन को नई दिशा देगा। इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग पुस्तकें और अन्य पाठ्य सामग्री वितरित किया गया। वहीं श्री सिंह ने आगे कहा कि यहां बच्चों को न केवल शिक्षा मिलेगी, बल्कि उनको खेलने, गाने और संवाद करने के अवसर भी मिलेंगे। सीआरपीएफ ग्रामीण बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास आगे भी जारी रखेगी। इस अवसर पर कमांडेंट भुपाल सिंह के साथ गांव के मुखिया सतरी संघा एवं सहायक कमांडेंट नवजोत सिंह तथा नरेश कुमार और ग्रमीणों के अलावा जवान भी उपस्थित रहे।