जमशेदपुर स्थित कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) एमटीएमएच (MTMH) में अब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए प्रबंधन द्वारा लगातार सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत झारखंड में पहली बार ल्यूटेटियम थेरेपी (Lutetium Therepy) की भी यहां शुरुआत की जा रही है। इसके अलावा कई अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है, साथ ही कैंसर के मरीजों को जागरूक करने की दिशा में भी पहल की गई है।
उन्होंने बताया कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एमटीएमएच (MTMH) द्वारा इनर व्हील क्लब (Inner Wheel Club) के सहयोग से आगामी 9 नवंबर को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में स्कूली बच्चे, डॉक्टर और नर्स सहित कई अन्य लोग भी शामिल होंगे। वहीं कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए 14 नवंबर को कुडी मोहंती सभागार में बाल दिवस का भी आयोजन होगा।
एमटीएमएच (MTMH) की निदेशक सह टीएमएच न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. सुजाता मित्रा ने बताया कि क्रिटिकल केयर की जरूरत वाले मरीजों के लिए एमटीएमएच में 4 बेड वाली इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) की शुरुआत की जा रही है। इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। आगामी 22 दिसंबर को इस यूनिट का इनॉग्रेशन किया जानाएगा। इतना ही नहीं यहां ब्लड कैंसर के मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए तीन स्पेशल केबिन भी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के लिए यहां ल्यूटेटियम थेरेपी की शुरुआत की जा रही है। खास बात यह है कि यह झारखंड का पहला है।
डॉ. मित्रा ने बताया कि एमटीएमएच भर्ती मरीजों की सुविधा के लिए टीएमएच (TMH) परिसर में एक नई एमआरआई (MRI) मशीन स्थापित कर सेवाओं का और विस्तार किया जा रहा है। बताते हैं कि फिलहाल बीमार मरीजों को एमआरआई स्कैन के लिए एमटीएमएच परिसर में ले जाया जाता है। दूसरे एमआरआई की स्थापना से मरीजों का समय बचेगा और उन्हें ले जाने में भी सुविधा होगी।
इस 128 बेड वाले अस्पताल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। इसकी एक एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला है। यहां तस्वीर आधारित बायोप्सी की सुविधा भी है, जो जमशेदपुर में कहीं दूसरी जगह नहीं है। इसके साथ ही एक अत्याधुनिक ट्रू बीम रेडियोथेरेपी मशीन की सुविधा भी है, जो झारखंड में अपनी तरह की एकमात्र मशीन है। इसके जरिए सबसे उन्नत और सटीक विकिरण चिकित्सा के साथ रोगियों की इलाज करने में मदद मिलती है।
बताते हैं कि मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (MTMH) एक ट्रस्ट अस्पताल है। कैंसर रोगियों के इलाज के लिए वर्ष 1975 में इसकी स्थापना की गई थी। इसका नाम सर दोराबजी जमशेदजी टाटा की पत्नी लेडी मेहरबाई टाटा के नाम पर रखा गया है। वर्ष 2017 में, टाटा ट्रस्ट्स ने नागरिक बुनियादी ढांचे और उपकरणों में निवेश के माध्यम से एमटीएमएच को 72 बेड वाले कैंसर अस्पताल से 128 बेड वाले व्यापक कैंसर अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने की एक परियोजना को मंजूरी दी। इस परियोजना का शिलान्यास 2 मार्च 2018 को रतन टाटा द्वारा किया गया था। इसके एक साल बाद 13 मार्च 2019 को श्री टाटा के द्वारा ही अस्पताल का उद्घाटन किया गया था।