जमशेदपुर
क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने वाले बच्चों को क्रिकेट के साथ ही पढ़ाई पर भी फोकस करना चाहिए, क्योंकि कुछ बच्चे पढ़ाई छोड़ सिर्फ क्रिकेट पर ही फोकस करने लगते हैं, जो गलत है। उक्त बातें आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद एवं झारखंड रणजी टीम के खिलाड़ी जमशेदपुर के विराट सिंह ने कही। वे आज न्यू बाराद्वारी स्थित कवर ड्राइव क्रिकेट अकादमी में नन्हे क्रिकेटरों से रूबरू हुए।
विराट सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अपनी पढ़ाई और क्रिकेट दोनों को महत्व दिया और इंजीनियरिंग करते हुए एक सफल क्रिकेटर बने। इस दौरान उन्होंने एकेडमी के बच्चों को क्रिकेट के कई टिप्स भी दिए। मौके पर कवर ड्राइव क्रिकेट एकेडमी के कोच के सी भारती, सोमित बनर्जी, अक्षत सिंह, वर्डेंट, शोरे, राजवीर, मो. अयान समेत कई बच्चे उपस्थित थे।