जुगसलाई के सफीगंज मोहल्ला में विगत 45 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। जल समस्या को लेकर बस्तीवासी आक्रोशित हैं। लगातार मांग के बावजूद पानी की समस्या का समाधान न होने से आक्रोशित बस्ती वासियों ने जुगसलाई नगरपालिका कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी है।
इनका कहना है कि होली, रामनवमी जैसे पर्व बिना पानी के बीत गए।कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई पहल नहीं हुआ। हालांकि टैंकर से पानी सप्लाई की जाती है, लेकिन इससे उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं। इधर चुनाव नजदीक है। इसे लेकर लोगों ने पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा भी दिया है।