जमशेदपुरः विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (world menstrual hygiene day) के मौके पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सेमिनार के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया गया साथ ही महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
नाम्या फाउंडेशन ने बताया Periods में करने चाहिए कौन से व्यायाम
नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं गोल्ड जिम के द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांमप्लेक्स एवं कदमा सोनारी लिंक रोड में मॉर्निग वॉक के लिए आई लड़कियों एवं महिलाओं के बीच मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत पीरियड में कौन-कौन से व्यायाम करना चाहिए, इसके बारे में बताया गया। संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि माहवारी को लेकर आज भी समाज में लोग खुलकर बात करने को तैयार नहीं हैं। इसमें अब बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव की शुरुआत माहवारी (period) के प्रति महिलाओं को जागरूक करके ही की जाएगी। इस मौके पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन की निकिता मेहता, निधि केडिया, इंदरजीत सिंह, निर्मल कुमार, प्रतीक चौरसिया, विकास अग्रवाल एवं अमित उपस्थित थे।
महिलाओं ने साझा किए पहली माहावरी के अनुभव
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस (world menstrual hygiene day) पर सामाजिक संस्था “युवा” की किशोरी लीडरों ने पोटका के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत किशोरियों एवं महिलाओं के बीच निबंध, चित्रांकन और अपनी पहली माहवारी का अनुभव साझा करने के माध्यम से माहवारी को लेकर समाज में व्याप्त अवधारणा पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय एवं कार्यक्षेत्रों में ऐसा माहौल बने, ताकि माहवारी के समय किसी भी लड़की व महिला को असहजता महसूस न हो।
मानगो नगर निगम ने माहावरी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
इंटरनेशनल डे ऑफ एक्शन फॉर वीमन हेल्थ के मौके पर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की पहल पर आज निगम अंतर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर की प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता (hygiene) की जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की और एक कदम बढ़ाने को प्रोत्साहित किया गया। उन्हें बताया गया कि अपने सेहत के प्रति जागरूक नहीं रहने की वजह से कई सारी बीमारियां होती है। इस दौरान महिलाओं में होने वाले इंफेक्शन, साफ सफाई, खान पान में सावधानी बरतने की नसीहत दी गई।
सफाई रखकर पीरियड्स के दौरान होने वाले 97 फीसदी इंफेक्शन को कर सकते हैं कम
जुगसलाई नगर परिषद के Day NULM शाखा एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा द्वारा महिलाओं के लिए वीमेन हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को बताया गया कि महिलाओं में होने वाले 97 प्रतिशत इंफेक्शन मासिक धर्म के दौरान उपयोग होने वाली चीजों की साफ सफाई, खान-पान में सावधानी बरत कर कम किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें साफ -सफाई का ख्याल रखने, मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक मसाले वाले चीजों से परहेज करने, गर्म पानी एवं हरी सब्जियों का सेवन करने, मासिक धर्म के दौरान हर 4-5 घंटे में सैनिटरी नैपकिन को बदलने को कहा गया। सेमिनार में उपस्थित महिलाओं को रजोनिवृत्ति के लक्षणों एवं उनसे जुड़े पहलुओं के बारे में बताया गया। सेमिनार मे नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, नगर मिशन प्रबंधक ग्लेनिश मिंज, स्वछता विशेषज्ञ सोनी कुमारी, सीओ पुष्पा देवी, सीआरपी सुषमा देवी, उमरावती देवी, आरती देवी, चंद्रलता जैन, सुनीता शर्मा, आशा शर्मा, रिंकू कुमारी, कुमोदिनी देवी, ऋतु पांडे, ममता शर्मा, बबिता देवी, जशीला देवी, जसविंदर कौर, पिंकी जैन और रूमा घोष आदि मौजूद थीं।
बाराद्वारी कुष्ठ आश्रम में लगेगी सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन
अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जिला कुष्ठ निवारण विभाग के सहयोग से बाराद्वारी स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम में महिलाओं से संबंधित बीमारियों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि डॉ जया मोइत्रा ने महिलाओं से संबंधित बीमारियों पर चर्चा करते हुए बचाव की जानकारी दी। इस दौरान जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ मीना कलुंडिया ने एनीमिया, कुपोषण आदि के बारे में विस्तार से बताया तो समाजसेवी डॉ विजय मोहन सिंह ने जल्द ही वहां सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने का आश्वासन दिया। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन के द्वारा महिलाओं को समय पर भोजन, नींद, सही मात्रा में पानी तथा व्यायाम करने की सलाह दी गई। इस दौरान जवाहर राम पासवान को पूरे भारत के अपाल अध्यक्ष बनने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राज कुमार मिश्रा, जिला कुष्ठ कल्याण समिति के सचिव मो जैन्नुद्दीन आदि उपस्थित थे।