K. Durga Rao
सरायकेलाः जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गया। मंगलवार की सुबह से मतदान के बाद दोपहर से हुई मतगणना के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी अजीत कुमार दास एवं सहायक चुनाव अधिकारी प्रणव सिंहदेव और दीनदयाल मिश्रा द्वारा नतीजों की घोषणा की गई। जिसमें लगातार तीसरी बार प्रभात कुमार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर पूरे चुनाव प्रक्रिया मतदान से लेकर मतगणना कार्य की निगरानी बार काउंसिल ऑफ झारखंड द्वारा नियुक्त दो ऑब्जर्वर झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल एवं सदस्य अनिल कुमार महतो ने की।
बार काउंसिल चुनाव के नतीजे :
प्रेसिडेंट
प्रभात कुमार- 105 वोट, विजयी
सुबोध चंद्र हाजरा- 73 वोट
मतदान नहीं किये- 3
वाइस प्रेसिडेंट
केदारनाथ अग्रवाल- 93 वोट; विजयी
ओम प्रकाश- 86 वोट
मतदान नहीं किये- 3
जेनरल सेक्रेटरी
देवाशीष ज्योतिषी- 90 वोट, विजयी
अरुण कुमार सिंह- 42 वोट
राज कुमार साहू- 33 वोट
निर्मल कुमार आचार्य- 14 वोट
इनवैलिड- 1
मतदान नहीं किये- 1
जॉइंट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन
जलेश कवि- 86 वोट, विजयी
भीम सिंह कुदादा- 72 वोट
अंबिका चरण पाणी- 23 वोट
जॉइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी
तपन कुमार मालाकार- 92 वोट, विजयी
देवरंजन ज्योतिषी- 86 वोट
मतदान नहीं किये- 3
ट्रेजरर
लखिंदर नायक- 77 वोट, विजयी
नाइकी हेंब्रम- 65 वोट
अभिषेक कुमार- 38 वोट
वोट नहीं किये- 1
एसएसटी ट्रेजर
दुर्गा चरण जोंको- 95 वोट, विजयी
प्रकाश ज्योतिषी- 81 वोट
वोट नहीं किये- 5