जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ (District Chess Association) के तत्वावधान में आगामी 26 मार्च से 28 मार्च को श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेट रैपिड एवं ब्लिट्ज (Blitz) प्रतियोगिता का आयोजन चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा इनडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें से टॉप 2 का चयन राष्ट्रीय रैपिड ब्लिट्ज प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 58000 है। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रतियोगिता के दोनों वर्ग में टॉप 10 खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा एवं अंडर 7, 9, 11, 13 और 15 के टॉप 2 बालक-बालिकाओं को को भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में बेस्ट वेटरन एवं बेस्ट वुमन को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाहर से आए हुए खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था बिरसा मुंडा इनडोर स्टेडियम एवं रुंगटा मैरिज हाउस में की गई है।
पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ पांडे एवं ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अर्पित खेरवाल ने उपायुक्त से मुलाकात कर प्रतियोगिता के संबंध में चर्चा की।