K. Durga Rao
चांडिल : अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत तिरुलडीह में मंगलवार की रात को झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जहां जंगली हाथी ने तिरुलडीह निवासी प्रणव कोईरी के करीब एक एकड़ जमीन में लगे लौकी की खेती को पूरी तरह रौंद कर बर्बाद दिया। वहीं किसान ने हाथी के द्वारा किए गए क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा देने की मांग वन विभाग से की है। वैसे किसानों का कहना है कि जंगली हाथी द्वारा लगातार कुकड़ू प्रखंड के विभिन्न गांव में उत्पात मचाते हुए किसानों का खेत में लगे फसल को बर्बाद किया जा रहा है। इस तरह से प्रतिदिन किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है वन विभाग जंगली हाथियों को भगाने में किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आए दिन ग्रामीण जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है।