जमशदेपुरः एंजेल स्टेप प्ले स्कूल और मॉर्निंग वॉक ग्रुप बागुनहातु के संयुक्त तत्वावधान में बागुनहातु फुटबॉल मैदान में 3 दिवसीय बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 23, 24 और 25 को आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों सहित क्षेत्र को नशा मुक्त करना है।
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के अध्यक्ष शशि वीर राणा ने बताया कि इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, बच्चों के लिए खेल कूद के अलावे क्विज, प्रश्नोत्तरी, चित्रांकन, गीत, संगीत नृत्य एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग 200 से ज्यादा बच्चे भाग लेंगे।