जमशेदपुर : बेलगाम चोरों की करामात आए दिन देखने को मिल रही है। ऐसे में यह खुद ज्यादा सजग होने का समय है, क्योंकि पलक झपकते ही चोरी की घटना घट जा रही है।
ऐसा ही मामला बीते शाम करीब 7 बजे सिदगोड़ा के एग्रिको मैदान के पास सामने आया, जहां क्लब हाउस के पास से स्पेलेंडर गाड़ी संख्या JH05AU6920 की चोरी हो गई।
अधिवक्ता विवेक कुमार चौधरी अपने सीतारामडेरा स्थित घर से अपने बच्चों के साथ एग्रिको मैदान (क्लब हाउस के पास) अपनी स्डपेलेंर बाइक संख्या JH05AU6920 से गए थे। यहां गाड़ी लॉक करने के उपरांत कुछ ही दूरी पर स्थित मैदान की तरफ गए, जहां बच्चे खेल रहे थे। इसके उपरांत वापसी में जब उन्होंने अपनी गाड़ी की और नजर दौड़ायी तो वहां उनकी बाइक नहीं दिखी। फिर वहां उन्होंने काफी खोज बिन की, लेकिन बाइक कहीं नजर नहीं आयी। इसके बाद उन्होंने सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।