जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल परिसर से वाहन चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब अस्पताल के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, तो चोरों की नजर वहां भी पड़ गई है। आज आजसू छात्र नेता आकाश राय की बाइक चोरों ने उड़ा दी, हालांकि सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना के मुताबिक आकाश राय आज सुबह 11 बजे एमजीएम अस्पताल चेकअप करवाने आए थे। उन्होंने बाहर के पार्किंग में अपनी बाईक होंडा (जेएच 05सीडी1491) खड़ी कर अस्पताल के भीतर गए। कुछ देर बाद जब वह बाहर आये तो उनकी बाइक वहीं नहीं थी। इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित होम गार्ड के जवान को सूचित किया।
घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो उस जगह एक संदिग्ध व्यक्ति को भटकते एवं गाड़ी के उपर बैठा हुआ और फिर चोरी करता हुआ दिख रहा है। आकाश राय ने साकची थाना में लिखित शिकायत भी की है। आकाश राय ने कहा कि थाना में उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि जाएच के बाद ही एफआईआर स्वीकृत किया जाएगा। आकाश राय ने कहा जो भी व्यक्ति चोर और उनकी बाईक के बारे में जानकारी देगा, उसे उचित इनाम भी दिया जायेगा।
इधर आजसू छात्र संघ के अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि एमजीएम गेट पर जिस तरह से गाड़ियों के प्रवेश को रोकने में जवान मुस्तैद रहते हैं, अगर थोड़ा ध्यान पार्किंग पर देते तो ऐसी घटना नहीं घटती। उन्होंने एमजीएम प्रबंधन से पार्किंग में भी एक कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।