जमशेदपुर के मानगो स्थित आजाद नगर थाना क्षेत्र में विगत 9 मार्च को हुई गोली चालन की घटना में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के 48 घंटों के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।
सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि घटना काम को लेकर हुए विवाद को लेकर अंजाम दी गई।सैयद अमानुल्लाह उर्फ अमन और शाहनवाज ने मिलकर मोहम्मद शाहिद को गोली मारी थी। उन्होंने बताया कि शाहिद ठेकेदार अमन के अधीन इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। वहीं शाहनवाज भी कार्य करता है। तीनों आपस में दोस्त हैं, लेकिन घटना के दिन सुबह शाहिद अपने एक परिचित को कार्य स्थल पर लेकर आया था, जिसे लेकर शाहनवाज को संदेह हुआ कि वह युवक भी काम करने आया है। इसे लेकर शाहिद और उसके बीच विवाद हो गया था। इसके बाद शाहनवाज ने यह जानकारी अमन को दी। शाम में दोनो ने मिलकर शाहिद को गोली मार दी।
घटना के बाद उसे गंभीर हालत में एमजीएम और फिर TMH में भर्ती कराया गया जहां, उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।