K. Durga Rao
कांड्रा : गम्हरिया थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया फेज पांच स्थित आंजनेय इस्पात लिमिटेड कंपनी परिसर में एक 18 वर्षीय ठेका श्रमिक की जेसीबी की दबकर मौत हुई। इस घटना के बाद कंपनी प्रबंधन और पुलिस ने चुप्पी साध ली है। घटना रविवार तड़के तीन से चार बजे के आसपास की बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के बलरामपुर का रहने वाला था। उसकी मौत कंपनी परिसर में जेसीबी से दबने से होने की बात कही जा रही है। वह संवेदक शंभू प्रसाद के अधीन कार्यरत था। बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी जब्त कर लिया है, मगर मामले पर चुप्पी साध ली है। मृतक के शव को टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया, जहां परिजनों को मुआवजा पर सहमत करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर बलरामपुर चले गए। हालांकि इसकी पुष्टि न तो प्रबंधन कर रहा है और न ही पुलिस। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि मजदूर की मौत कैसे हुई है और प्रबंधन और पुलिस ने चुप्पी क्यों साध रखी है। कहीं मामला सुरक्षा में चूक का तो नहीं ? मामले में पुलिस और प्रबंधन के बयान के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।